जयपुर: एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने देश भर में 50 से अधिक महिलाओं को वैवाहिक वेबसाइटों (Matrimonial Websites) पर दोस्ती करके उन्हें ठग लिया. शख्स ने इन महिलाओं के गहने तक चुरा लिए. इस शख्स ने हर बार नए-नए तरीकों से महिलाओं को अपने झांसे में फंसाया. डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने कहा कि सांगानेर थाने की एक टीम ने अंबाला निवासी सैयद शाह खावर अली को गिरफ्तार किया, लेकिन वह वर्तमान में नई दिल्ली में रह रहा है. Rajasthan: शख्स ने लड़कियों से की ‘The Kerala Story’ देखने की अपील, लोगों ने पकड़कर पीटा.
डीसीपी यादव ने बताया कि एक महिला ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि अली ने खुद को दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का एक प्रमुख वकील बताकर उससे मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर उससे दोस्ती की थी. आरोपी 27 अप्रैल को पीड़िता से मिलने जयपुर गया था.
वह महिला से मिला और उसके सोने के आभूषण और महंगी घड़ी चुराकर चला गया. महिला ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी आरोपी से बातचीत शुरू हुई. पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया जिसने पाया कि अली कोई साधारण चोर नहीं था, बल्कि वह बड़ा ठग था जो इस तरह के अपराधों को लंबे समय से अंजाम दे रहा था.
पुलिस ने बताया कि “हमारी प्राथमिक जांच से पता चलता है कि आरोपी ने विभिन्न वैवाहिक वेबसाइटों पर अपनी प्रोफ़ाइल पोस्ट की थी. वह इन साइटों पर खुद को वकील या बिजनेस मैन बताता था. उसने अमीर महिलाओं को निशाना बनाया और उनसे मिलने के बहाने उनका कीमती सामान लेकर भाग गया."
जयपुर पुलिस ने कहा कि आरोपी ने एक महिला का यौन उत्पीड़न भी किया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को 2020 में एक वैवाहिक वेबसाइट पर दूल्हे की तलाश कर रही एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसने एक होटल में महिला के साथ बलात्कार किया था.