दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 25 सितंबर को ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए आरडब्ल्यूए के गेटों को तुड़वा दिया. इस पर राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कॉलोनियों के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए गेटों को तोड़ने पर बीजेपी शासित नगर निगम और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है. निवासियों के संगठन आरडब्ल्यूए का कहना है कि आए दिन हो रही आपराधिक गतिविधियों से परेशान होकर लागों ने अपने पैसे से गेट लगवाए थे.
दिल्ली: निगम ने सोसाइटी के गेट तुड़वाए, आप बोली, फिर से लगवाएंगे : 26 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान हो गया है. 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान के बाद कुल 243 विधानसभा सीटों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने भी साफ कर दिया है कि बड़ी रैलियों की अनुमति देने और न देने का फैसला जिला प्रशासन करेगा. हालांकि चुनावी रैलियों के लिए जिलावार मैदानों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. इन मैदानों का चुनाव आयोग के अफसर दौरा कर चुके हैं.
वहीं आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री को आज के पहला वक्ता के रूप में जगह मिली है. माना जा रहा है कि COVID -19 का सामना करने में प्रभावी बहुपक्षीय कार्रवाई पर भी चर्चा होगी.
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है. भारत में शुक्रवार को कोविड19 के मामले 58 लाख के पार चले गए, जबकि इनमें से 47 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.बीते दिन देश में 86,052 नए मामले सामने जबकि पिछले 24 घन्टों में 1,141 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि आज सुशांत सिंह कि मौत के मामले में ड्रग्स केस के सामनें आनें के बाद कई बड़े सितारों के नाम सामनें आए हैं. बीते दिन एनसीबी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत से ड्रग्स मामले में पूछताछ किया था. आज इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इन दोनों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पहुंचना है.