ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही उनकी पार्टी दो सीटों पर चुनाव जीत गई है. प्रदेश की दो सीटों को जीतने को लेकर बीजेपी की तरफ से जो दावा किया जा रहा है. जीते गए सीटों में अरुणाचल प्रदेश की आलो ईस्ट विधानसभा सीट और याचुली विधानसभा सीट शामिल है.
26 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दावा चुनाव बिना लड़े ही जीती दो सीटें
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही सभी राजनितिक दलों ने अपने पैतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं. और इस कारण अब लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है...
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही सभी राजनितिक दलों ने अपने पैतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं. और इस कारण अब लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दांव चल रहे हैं. नया दांव कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चला है, उनका वादा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72000 रुपये सालाना देगी.
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस वादे को झूठ करार दिया है. दूसरी ओर नोटबंदी पर आज विपक्षी पार्टियां साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसके अलावा आज कई दिग्गज नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.
वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश में करीब 123 उम्मीदवारों ने सोमवार को पर्चा भरा. इस तरह अब तक कुल 146 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं. पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कांग्रेस के 5, बीजेपी के 3 उम्मीदवार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने राज्य की 5 सीटों पर 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये पर्चा भरा.