बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई में 'दरार' नजर आने से पार्टी हाईकमान नाराज है. विधानसभा में एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों का सत्ता के पक्ष में चले जाना हाईकमान पर नागवार गुजरा है. हाईकमान ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की है और बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है.
शारदा चिट फंड मामले में CBI ने टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन को भेजा समन : 26 जलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज हिंदुस्तान के लिए गर्व का दिन है, ठीक 20 साल पहले आज ही के दिन सरहद पर भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए घुसपैठियों को करगिल की पहाड़ियों से वापस खदेड़ दिया था. हिंदुस्तान के जवानों ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की थी.आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं करगिल विजय दिवस के आज 20 साल पूरे हो गए हैं. राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद इस मौके पर द्रास मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को याद किया.
प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर कहा कि पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं.
करगिल विजय दिवस के मौके पर आज सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास पहुंचेंगे.