26 Apr, 23:49 (IST)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बारातियों से भरे अनियंत्रित वाहन के पलट जाने से लगभग 6 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए हैं. घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल बारातियों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है.

26 Apr, 22:58 (IST)

एनडीए की इस रैली में महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar)ने भी भाग लिया और उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस से नाराज हूं क्योंकि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया." कोलंबकर ने कहा, "मैं कांग्रेस छोड़ कर काम करने वालों का समर्थन करूंगा. मैं यहां उनका भाषण सुनने आया था." उन्होंने आगे बताया कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की रैली के दौरान भी भाग लेते थे.

26 Apr, 21:42 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 44वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 156 रनों का लक्ष्य रखा है.

26 Apr, 21:10 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की दबिश में करोड़ों रुपये की रकम मिलने को लेकर राज्य की कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पर बुधवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि "अभी तो सत्ता में आए छह माह ही हुए हैं, तब उन्होंने तुगलक रोड चुनाव घोटाला कर दिया है. यह तो ट्रेलर है, अभी तो पांच साल बाकी हैं."

26 Apr, 20:36 (IST)

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. उनके पास कुल 2.51 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. प्रधानमंत्री द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक 2.51 करोड़ रुपये में से 1.41 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 1.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

26 Apr, 20:35 (IST)

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका! आज फिर मैदान में नहीं उतरे कप्तान धोनी 

26 Apr, 19:33 (IST)

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

26 Apr, 19:28 (IST)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आससनोल (Asansol) में गरजते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया है. बंगाल की सीएम ने कहा- उन्होंने कहा-'मोदी पहले बंगाल नहीं आए. अब चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए. हम मोदी को बंगाल का रसगुल्ला देंगे. हम मिट्टी से मिठाइयां बनाएंगे और उसमें कंकड़ डालेंगे जैसे लड्डू में काजू और किशमिश इस्तेमाल होता है. इससे दांत टूट जाएंगे.

26 Apr, 18:30 (IST)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी मारलेना (Atishi Marlena) ने सेक्शन 155 (2) के तहत तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच कराने की मांग की है. आप प्रत्याशी ने दावा किया है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड है. जिसमें एक दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र का है वहीं दूसरा राजेन्द्र नगर का है.

26 Apr, 16:59 (IST)

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में नौसेना का एक लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद हो गया है. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार नौसेना का अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलस गया था.जंगी जहाज INS विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना का एक अधिकारी शहीद, जांच के आदेश

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने रोड शो किया. बीएचयू से निकले रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. पूरा बनारस मोदीमय दिखा. हर हर मोदी, घर-घर मोदी के खूब नारे लगे. सड़क के दोनों ओर तो लोग थे ही छतों पर से भी लोग मोदी पर फूल बरसा रहे थे. उनका रोड शो मुस्लिम मुहल्लों से भी गुजरा. मोदी ने गंगा आरती में भाग लिया. इसके बाद पीएम ने लोगों को संबोधित किया. आज यानि शुक्रवार को पीएम मोदी बनारस से नामांकन करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इसमें एनडीए के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. 2014 की अपेक्षा इस बार मोदी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है क्योंकि पिछली बार आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल उनके सामने थे लेकिन इस बार कोई वैसा उम्मीदवार मैदान में दिखाई नहीं दिए. आज पीएम मोदी के दिनचर्या की बात करें तो, वो सुबह नौ बजे होटल डी पैलेस, कैंट वाराणसी में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.

उसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर सुबह 10 बजे मंदिर से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे सभी दिग्गजों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन करने के बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.