Mumbai Terror Attack: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला, बीजेपी, कांग्रेस समेत इन नेताओं ने शहीदों और पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले को आज करीब 16 साल पूरे हो गए. 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले को में जान गंवानें वाले वाले शहीदों और पीड़ितों श्रद्धांजलि दी जा रही है. बीजेपी, कांग्रेस समेत कई नेताओं ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है.

(Photo Credits ANI)

Mumbai Terror Attack:  26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है. आज के दिन 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से  मुंबई में खून की होली खेलने के लिए आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमला किया था. जिस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हुए थे. मुंबई को हिलाकर रख देने वाला यह हमला आज 16 साल पुराना हो गया है, लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं और लोग आज भी इस घटना को याद कर सिहर उठते हैं. इस हमले में जान गंवाने वाले शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बीजेपी, कांग्रेस और कई अन्य नेताओं ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

शहीदों और पीड़ितों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो 2008 में पूरे देश को हिला कर रख दिया था. हम हमेशा शत्रुओं के सामने मजबूती से खड़े रहे हैं, और हम अपनी राष्ट्रविरोधी आतंकवाद और धमकियों से लड़ने का संकल्प लेते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Terror Attack: शाहरुख खान ने 26/11 के नायकों को श्रद्धांजलि दी, ‘ग्लोबल पीस ऑनर्स’ कार्यक्रम में हुए शामिल

कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि:

बीजेपी ने मुंबई आतंकी हमले की ताज होटल की एक तस्वीर जारी करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी सपूतों को सादर नमन.

बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि:

नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि:

मुंबई आतंकवादी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा. मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन! आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि:

एनसीपी से नवनिर्वाचित MLA सना मलिक ने दी  श्रद्धांजलि:

अमति शाह ने भी दी श्रद्धांजलि: 

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले ओ लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था. 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\