Mumbai Terror Attack: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है. आज के दिन 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से मुंबई में खून की होली खेलने के लिए आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमला किया था. जिस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हुए थे. मुंबई को हिलाकर रख देने वाला यह हमला आज 16 साल पुराना हो गया है, लेकिन इसकी यादें अब भी ताजा हैं और लोग आज भी इस घटना को याद कर सिहर उठते हैं. इस हमले में जान गंवाने वाले शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. बीजेपी, कांग्रेस और कई अन्य नेताओं ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
शहीदों और पीड़ितों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो 2008 में पूरे देश को हिला कर रख दिया था. हम हमेशा शत्रुओं के सामने मजबूती से खड़े रहे हैं, और हम अपनी राष्ट्रविरोधी आतंकवाद और धमकियों से लड़ने का संकल्प लेते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Terror Attack: शाहरुख खान ने 26/11 के नायकों को श्रद्धांजलि दी, ‘ग्लोबल पीस ऑनर्स’ कार्यक्रम में हुए शामिल
कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि:
We pay our humble tributes to all the martyrs and victims of the gruesome 26/11 Mumbai terror attack, which shook the whole nation in 2008.
We've always stood strong in the face of enemies, and we pledge to fight all forms of terror and threats directed at our nation. pic.twitter.com/vuxgZflSxy
— Congress (@INCIndia) November 26, 2024
बीजेपी ने मुंबई आतंकी हमले की ताज होटल की एक तस्वीर जारी करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी सपूतों को सादर नमन.
बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि:
मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी सपूतों को सादर नमन। pic.twitter.com/1jJCSP4cSW
— BJP (@BJP4India) November 26, 2024
नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि:
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी को विनम्र श्रद्धांजलि।🙏🏻 इस हमले का डटकर सामना करने वाले सभी वीर सुरक्षाकर्मियों को सादर नमन।🙏🏻
#MumbaiAttacks pic.twitter.com/usmwyJUh2m
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 26, 2024
मुंबई आतंकवादी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा. मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन! आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि:
मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन!
आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 26, 2024
एनसीपी से नवनिर्वाचित MLA सना मलिक ने दी श्रद्धांजलि:
२६/११ च्या दहशतवादी हल्लात आपले प्राण गमावलेल्या शहीदांना भावपूर्ण आदरांजली!#MumbaiTerrorAttacks #Mumbai pic.twitter.com/IdQYuAMTKx
— Ar. Sana Malik-Shaikh (@sanamalikshaikh) November 26, 2024
अमति शाह ने भी दी श्रद्धांजलि:
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले ओ लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था. 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं."