यात्री के ट्वीट पर पुलिस ने ट्रेन से पकड़ी 26 नाबालिक लड़कियां, बाल तस्करी की आशंका
अवध एक्सप्रेस से बचाई गईं 26 नाबालिग लड़कियां (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: एक यात्री द्वारा ट्वीट कर दी गई सूचना के आधार पर गोर्वमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाकर 26 नाबालिग लड़कियों को अवध एक्सप्रेस से पकड़ा है. इसके अलावा पुलिस ने लड़कियों को ले जा रहे 2 पुरुषों को हिरासत में लिया है. पुलिस को बाल तस्करी का शक है.

जीआरपी के एक अधिकारी के मुताबिक पांच जुलाई को एक यात्री ने ट्वीट कर बताया कि मुजफ्फरपुर से बांद्रा जानेवाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन के एस-5 कोच में करीब 25 लड़कियां रो रही हैं और परेशान हैं. जिसके फ़ौरन बाद पुलिस एक्शन में आई और ट्रेन में छापा मारकर 25 नाबालिक लड़कियों को छुड़ाया.

जीआरपी के एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, पुलिस दल को बिहार और आगरा जांच के लिए भेज दिया गया है. सभी लड़कियों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्वीट के बाद वाराणसी और लखनऊ के अधिकारी हरकत में आ गए. सोशल मीडिया पर सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर ही मामले की जांच शुरू कर दी गई.

सभी लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है. सभी को बिहार के चम्पारण जिलें से आगरा ले जाया जा रहा था.