झारखंड में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों के दर 82.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश का औसत दर 81.60 प्रतिशत है. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी.
झारखंड में कोरोना रिकवरी दर 82.34 प्रतिशत : 25 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्थित मिनी सचिवालय पर आज सुबह आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाब में भारतीय जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की.
वहीं बॉलीवुड में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद निकले ड्रग्स मामले में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामनें आ चूका है. आज इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश होंगी. इसी के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी आज एनसीबी पूछताछ करने वाली है. दीपिका पादुकोण को भी आज ही पेश होना था पर अब वो 26 सितंबर को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के साथ उनसे भी पूछताछ की जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि बिल के विरोध में देश भर में आज किसान संगठन ने भारत बंद का ऐलान जारी है, सभी किसानों ने कल से ही विरोध प्रदर्शन का आगाज किया है. लोकसभा और राज्यसभा में पारित कृषि बिल के विरोध में सभी किसानो ने रेल रोको अभियान जारी रखा है.दिल्ली में किसानों का आज विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें राजनितिक रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन किसानों को पूरी तरह मिलेगा. माना जा रहा है कि 12 बजे के करीब कांग्रेस जंतर मंतर पर किसान बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
बात करें देश में मौसम कि तो 28 सितंबर तक मानसून की उम्मीद की है. बीते 24 घंटे में मुंबई के साथ ही देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज देश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार जताए हैं. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी व्यापक वर्षा की संभावना है.