मध्य प्रदेश बिल्डिंग हादसा, अब तक 8 लोगों को बचाया गया: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

25 Aug, 23:39 (IST)

मध्य प्रदेश बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 लोगों को बचाया गया. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं.

25 Aug, 23:13 (IST)

कोरोना के असम में पिछले 24 घंटों में 1,973 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 94,592 हो गई.

25 Aug, 22:31 (IST)

महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई.

25 Aug, 21:57 (IST)

JEE (Main) की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होगी आयोजित

25 Aug, 21:44 (IST)

मध्य प्रदेश के इंदौर में अश्लील फिल्में बनाकर वेबसाइट के जरिए सप्लाई करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

25 Aug, 21:05 (IST)

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 587 मामले पाए गए. इसके साथ ही 35 लोगों की मौत हुई हैं.

25 Aug, 21:03 (IST)

मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले पाए गए. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई.

25 Aug, 19:59 (IST)

एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा 2 महीने के लिए बढ़ाई गई. जिसके बाद अब 30 अक्टूबर तक बोली लगाईं जा सकती हैं.

25 Aug, 19:32 (IST)

उत्तराखंड के तेहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई.

25 Aug, 19:25 (IST)

कोरोना केआंध्र प्रदेश में मंगलवार को 9927 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 92 लोगों की मौत हुई है.

Read more


विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अबतक 2.38 करोड़ लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही इससे संक्रमित आठ लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 63 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि विश्वभर में अभी भी 66 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए मामले आए और 4310 लोगों की जान चली गई.

बात करें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तो CBI की टीम ने एक्टर के फ्लैट के साथी सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज से लगभग 11 घंटे पूछताछ की. गौरतलब है कि CBI की टीम की जांच में अभी तक की पूछताछ से मिली जानकारी और फॉरेंसिक नतीजों में अंतर आ रहा है. इसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज ओडिशा में तेज बहुत बारिश का अनुमान है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में 27 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और गुजरात के कुछ इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. जबकि वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.

जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है.

Share Now

\