मध्य प्रदेश बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 लोगों को बचाया गया. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं.
मध्य प्रदेश बिल्डिंग हादसा, अब तक 8 लोगों को बचाया गया: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में अबतक 2.38 करोड़ लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही इससे संक्रमित आठ लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 63 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि विश्वभर में अभी भी 66 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए मामले आए और 4310 लोगों की जान चली गई.
बात करें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तो CBI की टीम ने एक्टर के फ्लैट के साथी सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज से लगभग 11 घंटे पूछताछ की. गौरतलब है कि CBI की टीम की जांच में अभी तक की पूछताछ से मिली जानकारी और फॉरेंसिक नतीजों में अंतर आ रहा है. इसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल पहुंची.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज ओडिशा में तेज बहुत बारिश का अनुमान है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में 27 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और गुजरात के कुछ इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. जबकि वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.
जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है.