कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए, 122 की मौत, कुल संख्या 74860 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस महामारी के प्रकोप में आने से अबतक 2 हजार 5 सौ 87 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार यानि आज कोरोना वायरस के 2 हजार 5 सौ 60 मामले और 1 सौ 22 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 8 सौ 60 हो गई है. इनमें से 2 हजार 5 सौ 87 लोगों की मौत हुई है, वहीं 32 हजार 3 सौ 29 मरीज ठीक हुए हैं.

वहीं बात करें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के बारे में तो यहां इस महामारी के कुल 43 हजार 4 सौ 92 केस हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में अबतक 1 हजार 4 सौ 17 लोगों की मौत हुई है, वहीं 17 हजार 4 सौ 72 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यहां पर कोरोना वायरस के 24 हजार 5 सौ 97 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में इस महामारी के 1 हजार 2 सौ 76 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की जांच में तेजी के लिए यूपी के 55 जिलों में लगेंगी ट्रूनॉट मशीन

वहीं मुंबई शहर स्थित एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) इलाके में आज कोरोना महामारी के 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 हजार 8 सौ 49 हो गई है. बता दें कि धारावी इलाके में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 71 है.