पुणे में पबजी खेलते वक्त स्ट्रोक की वजह से 25 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI/Wikipedia Commons)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में गुरुवार को पबजी (PUBG) खेलते समय एक 25 वर्षीय नवयुवक की लकवा (Stroke) की वजह से मौत हो गई. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब PUBG खेलने से किसी की मौत हुई है. इससे पहले महाराष्ट्र राज्य के हिंगोली (Hingoli) जिले में दो युवकों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

वहीं इन घटनाओं के अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले (Mathura) में एक बच्चे ने अपनी मां से नाराज होकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला बच्चा मोबाइल पर पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile) खेला करता था. बेटे के गेम की लत से परेशान होकर उसकी मां ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया था जिसके वजह से उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर थी.

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पबजी गेम की लत के शिकार बच्चे चाकू-बंदूक लेकर पहुंच गए स्कूल, प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड!

बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया था. हर कोई बच्चे के इस कदम से आहत था. सूचना मिलने पर सीओ सिटी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानें क्या है पबजी गेम?

'Player Unknows Bettlegrounds' या शॉर्ट में PUBG (पबजी) दक्षिण कोरियाई मूल का एक ऑनलाइन गेम है. इसमें हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़‍ियों को खुद को जिंदा रखने और गेम जीतने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है. हिंसक प्रवृत्ति के इस खेल का असर छोटे बच्‍चों, किशोरों यहां तक व्‍यस्‍कों को अपनी चपेट में ले रहा है. उनका बर्ताव हिंसक होता देखा गया है.