VIDEO: हैप्पी होली बोलकर ₹25 करोड़ की लूट; बिहार के आरा में फिल्मी स्टाइल में डकैती, बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना
Photo- @Mukesh_Journo/X

Ara Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट को अंजाम दिया. इस घटना में करीब 25 करोड़ रुपये के गहने और नकदी लूटे गए. हथियारबंद लुटेरे ग्राहक बनकर आए और दुकान में घुसते ही गार्ड को काबू में कर लिया. इसके बाद उन्होंने स्टाफ को धमकाया और पूरी वारदात को अंजाम दिया. घटना गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम की है, जहां सुबह करीब 10:30 बजे 10 अपराधी पहुंचे.

शोरूम की सेल्स गर्ल के मुताबिक, सभी लुटेरों के पास हथियार थे. अंदर घुसते ही उन्होंने गार्ड को पीटा और स्टाफ को धमकाया. जब सेल्स गर्ल ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उनके फोन छीन लिए और सिर पर पिस्तौल तानकर गहने निकालने के लिए कहा.

ये भी पढें: बिहार में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 45 नगालिगों को बचाया गया

बिहार के आरा में फिल्मी स्टाइल में डकैती

पुलिस को कॉल किया, पर नहीं मिली मदद

स्टोर मैनेजर ने बताया कि पुलिस को कई बार कॉल किया गया, लेकिन कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली. हर बार यही कहा गया कि "गाड़ी पहुंच रही है", लेकिन पुलिस के आने से पहले लुटेरे फरार हो चुके थे.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लुटेरे पिस्तौल लहराते हुए स्टाफ को धमका रहे हैं. लुटेरों ने सभी कर्मचारियों को जमीन पर बैठा दिया और करोड़ों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. लूट के बाद जाते-जाते अपराधी ‘Happy Holi’ बोलकर शोरूम से बाहर निकलकर भाग गए.

पुलिस कर रही जांच

भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद आरा शहर में दहशत का माहौल है. व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है.

प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और शोरूम में लूटी गई रकम बरामद की जाए.