चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू (JDU) के चुनाव चिन्ह को प्रतिबंधित कर दिया है. इस वजह से JDU झारखंड में तीर छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी.
JDU को झटका, झारखंड में अपने चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ सकेगी चुनाव: 24 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक मंदी के हालात पर देश को संबोधित करते हुए इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत करवाया. बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. वहीं देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक मंदी के हालात पर देश को संबोधित करते हुए इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत करवाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बाजार में आई सुस्ती को दूर करने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का ब्लूप्रिंट लेकर देश के सामने आईं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर हिस्से में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जा रही हैं.
कृष्ण जन्मोत्सव के इस मौके पर मनोरंजन, खेल, राजनीति हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि देश में यह त्योहार 23 और 24 दोनों दिन मनाया जा रहा है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जन्माष्टमी के अवसर पर ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.