चुनाव आयोग ने झारखंड में जेडीयू (JDU) के चुनाव चिन्ह को प्रतिबंधित कर दिया है. इस वजह से JDU झारखंड में तीर छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी.
PM Modi addressing Indian community in Bahrain: India has decided that we will multiply the size of our economy by twice in the upcoming 5 years. 5 trillion dollars economy in the target in front of us. pic.twitter.com/D8vtBBV0Wy— ANI (@ANI) August 24, 2019
अरुण जेटली को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'आज मेरा दोस्त अरुण चला गया. मैं बहरीन की धरती से अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देता हूं.'
भारतीयों की ईमानदारी, निष्ठा, कर्मशीलता और यहां के सामाजिक आर्थिक जीवन में आपके योगदान को लेकर यहां अपार सद्भावना है. आपने अपनी मेहनत से यहां अपने लिए जगह बनाई है. इस Goodwill को हमें और मजबूत करना है: PM
बहरीन की मेरी ये यात्रा भले ही सरकार के मुखिया के नाते, प्रधानमंत्री के तौर पर है, लेकिन मेरा मकसद यहां बसे भारतीयों से मिलना और बहरीन के लाखों दोस्तों से संवाद करने का भी है: PM मोदी
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली निधन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है. बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अरुण जेटली घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Veteran BJP leader Lal Krishna Advani pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today. pic.twitter.com/oOBoU9veQO— ANI (@ANI) August 24, 2019
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
Delhi: Former PM Dr Manmohan Singh, Congress interim president Sonia Gandhi and Congress leader Rahul Gandhi, pay tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley who passed away earlier today. pic.twitter.com/YdNC0eaUJB— ANI (@ANI) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बीसीसीआई ने शोक व्यक्त किया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा- बीसीसीआई जेटली के परिवार के प्रति दर्द और दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की.
BCCI condoles the sad demise of Shri Arun Jaitley.
The BCCI shares the pain and grief of the Jaitley family & prays for the departed soul pic.twitter.com/KkAyL4Evdy— BCCI (@BCCI) August 24, 2019
मुंबई: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया हैं. उन्होंने कहा कि ''एक बार MoS शिपिंग रहते हुए, शिपिंग मंत्रालय पर राज्यसभा में चर्चा हुई. पूर्व शिपिंग मंत्री और विपक्ष नेता के तौर पर अरुण जेटली ने कहा कि वह मुझे ग्रिल करेंगे और मैं नर्वस हो गया, लेकिन बहस के बाद उन्होंने कहा ‘मिलिंद, वेल डन’. वह हमेशा मेरे जैसे युवा MPs का मनोबल बढ़ाते थे.''
एक बार MoS शिपिंग रहते हुए, शिपिंग मंत्रालय पर राज्यसभा में चर्चा हुई। पूर्व शिपिंग मंत्री और विपक्ष नेता के तौर पर @arunjaitley जी ने कहा कि वह मुझे ग्रिल करेंगे और मैं नर्वस हो गया, लेकिन बहस के बाद उन्होंने कहा ‘मिलिंद, वेल डन’| वह हमेशा मेरे जैसे युवा MPs का मनोबल बढ़ाते थे। pic.twitter.com/i6d0b8F0xi— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) August 24, 2019
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक मंदी के हालात पर देश को संबोधित करते हुए इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत करवाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बाजार में आई सुस्ती को दूर करने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का ब्लूप्रिंट लेकर देश के सामने आईं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर हिस्से में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जा रही हैं.
#WATCH: 'Aarti' being performed at Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura on #Janmashtami. pic.twitter.com/gntrKAKTyL
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2019
कृष्ण जन्मोत्सव के इस मौके पर मनोरंजन, खेल, राजनीति हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि देश में यह त्योहार 23 और 24 दोनों दिन मनाया जा रहा है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जन्माष्टमी के अवसर पर ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
#UPDATE: 2 dead and 5 injured in the Bhiwandi building collapse. Rescue operations underway. https://t.co/Q3CmwdM95K
— ANI (@ANI) August 24, 2019
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी डॉग स्कॉड के जरिए मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.