24 Apr, 22:57 (IST)

एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला धावक पीयू चित्रा ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बुधवार को स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि पुरुषों के 1500 मीटर रेस में अजय कुमार सरोज को रजत पदक मिला. 23 वर्षीय चित्रा ने यहां खलीफा स्टेडियम में महिलाओं की 1500 मीटर रेस में 4:14.56 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चित्रा ने 2017 में भुवनेश्व में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था.

24 Apr, 22:48 (IST)

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने देश की जनता से मतदान (voting) करने का आग्रह किया है और कहा है कि मतदान न करने का कोई विकल्प ही नहीं होना चाहिए, क्योंकि देश के निवासी अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल कर एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

24 Apr, 20:44 (IST)

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने एयरलाइन को दोबारा चालू करने में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की है. जेट एयरवेज की उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद है. एयरलाइन के लखनऊ के कर्मचारियों ने इस संबंध में राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

24 Apr, 19:53 (IST)

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी चीफ सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) एक बार फिर अपने विवादित बयान दिया है. जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.बताना चाहते है कि सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने मंडी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है. सतपाल (Satpal Singh Satti) ने कहा, ''मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम लोग उसकी बाजू काट कर के हाथ में पकड़ा देंगे.''

24 Apr, 19:36 (IST)

इलम बाजार (पश्चिम बंगाल). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहले कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर रोती रहती थी, लेकिन उनकी सरकार ने पहली बार आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने का दम दिखाया. मोदी यहां बीरभूम जिला स्थित इलम बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

24 Apr, 19:34 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 42वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

24 Apr, 19:10 (IST)

लोकसभा चुनाव के बीच अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम मोदी का (PM Narendra Modi) गैर चुनावी इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू की कई छोटी-छोटी क्लिप्स सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इस इंटरव्यू पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के इस खास इंटरव्यू को लेकर तंज कसा है.

24 Apr, 17:51 (IST)

कोलंबो: श्रीलंका स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) रविवार को ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती विस्फोटों की जांच में मदद के लिए यहां मौजूद है. विस्फोटों में अबतक 359 लोगों की मौत हो चुकी हैं, और सैकड़ों अन्य घायल हैं. श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत अलैना टेपलिट्ज ने मंगलवार को सीएनएन की क्रिश्चियन अमनपोर को यह बयान दिया. उनका यह बयान श्रीलंका की पुलिस द्वारा मृतकों की संख्या 359 बताने के महज कुछ घंटे पहले आया.  पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणसेकरा ने कहा कि अबतक देश के विभिन्न क्षेत्रों से 58 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंगलवार को हमलों की जिम्मेदारी ली थी. 
 

24 Apr, 17:32 (IST)

नई दिल्ली: भोजपुरी के दो चहेते कलाकारों रवि किशन (Ravi Kishan) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के जरिए पूर्वी यूपी में बड़ी जीत की आस लगाए बीजेपी चुनावों में इनके नाम को भी बखूबी भुना रही है. चंदौली (Chandoli) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दोनों कलाकारों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें (रवि किशन और निरहुआ) मुंबई से पकड़कर लाए हैं. योगी (Yogi Adityanath) ने पूर्वी यूपी के लोगों के दिलों में 'मायानगरी' का सपना जगाते हुए कहा कि जब ये भोजपुरिया कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्म सिटी बन सकती है.

 

Load More

नेपाल समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार की सुबह भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था. हालांकि, भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उससे  सटे उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इसकी तीव्रता 5.2 थी. इसके बाद 6 बजकर 40 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी. वहीं, आज से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरा पर जाएंगी और झांसी में चुनावी रैली भी करेंगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गुमला में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीट के लिए 349 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

हालांकि यह भी खबर सामने आ रही है कि चंडीगढ़ से किरण खेर बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं. आपको बता दें कि देशभर में तीन चरणों में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है. 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों के दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला वोटर करेंगे.