कोरोनावायरस: झारखंड के ग्राम पंचायतों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड: 23 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

दुनिया भर में कोविड-19 के चलते मरने वालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि इटली में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई हैं.

23 Mar, 23:51 (IST)

कोरोनावायरस : झारखंड के ग्राम पंचायतों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

23 Mar, 23:43 (IST)

मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण करने के बाद लिए सीएम पद की चार्ज

23 Mar, 22:49 (IST)

तमिलनाडु में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। लंदन से लौटे 25 और 48 साल के 2 लोगों और अन्ना नगर के 54 साल के एक निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

23 Mar, 22:45 (IST)

सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना से काम नहीं मिलने वाले मजदूरों के मदद लिए फंड देने को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखा चिट्ठी

23 Mar, 21:52 (IST)

देश में जहां अब तक कोरोना से पीड़िता लोगों का आंकड़ा  467 पहुंच गया है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्य 9 हो गई है.

23 Mar, 20:45 (IST)

मध्यप्रदेश: विधायक दल के नेता चुने गए शिवराज सिंह चौहान, आज रात लेंगे सीएम पद की शपथ

23 Mar, 20:22 (IST)

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. प्रदेश में अब तक पीड़ितों की संख्या 97 हुई गई है

23 Mar, 19:33 (IST)

देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से 25 मार्च शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

23 Mar, 19:13 (IST)

कोरोना वारीस के चलते देश में पीड़ित लोगों की संख्या 433 पहुंच चुकी हैं. हालांकि 23 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.

23 Mar, 18:27 (IST)

केरल में कोरोना वायरस 28 नए मामले पाए गए है. इस तरफ से प्रदेश में पीड़ितों की कुल संख्या 95 हो गई है. हालांकि इसमें 4 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

Read more


Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. विश्व के करीब 185 देशों में कोरोना वायरस तेजी से अपना प्रकोप (Coronavirus Outbreak) दिखा रहा है. दुनिया भर में कोविड-19 (COVID-19) के चलते मरने वालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. भारत में भी इसका कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या बढ़कर 400 के करीब पहुंच गई है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया. अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यहां कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके चलते यहां मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से इटली में 5476 मौतें हो चुकी है.

Share Now

\