कोरोनावायरस : झारखंड के ग्राम पंचायतों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड
मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण करने के बाद लिए सीएम पद की चार्ज
Bhopal: Shivraj Singh Chouhan takes charge as the Chief Minister of #MadhyaPradesh. https://t.co/vYH7FdDRrR pic.twitter.com/pqaFclvBey— ANI (@ANI) March 23, 2020
तमिलनाडु में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। लंदन से लौटे 25 और 48 साल के 2 लोगों और अन्ना नगर के 54 साल के एक निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
Three new #COVID19 positive cases in Tamil Nadu — 25 year-old who had returned from London, 48-year-old had returned from London and 54-year-old resident of Anna Nagar. All three are in isolation & treatment: Dr C Vijayabaskar, Tamil Nadu Health Minister (File pic) pic.twitter.com/3MAJdxB63t— ANI (@ANI) March 23, 2020
सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना से काम नहीं मिलने वाले मजदूरों के मदद लिए फंड देने को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखा चिट्ठी
Jharkhand CM Hemant Soren writes to Union Rural Development Ministry, seeking funds to pay labourers' unemployment allowance entitled under MNREGA if they don't get work within 15 days of their demand. #Coronavirus pic.twitter.com/6lMlDeOyyH— ANI (@ANI) March 23, 2020
देश में जहां अब तक कोरोना से पीड़िता लोगों का आंकड़ा 467 पहुंच गया है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्य 9 हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: #Coronavirus से मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंची। https://t.co/Hq3vKoZ8kM— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2020
मध्यप्रदेश: विधायक दल के नेता चुने गए शिवराज सिंह चौहान, आज रात लेंगे सीएम पद की शपथ
Bhopal: Shivraj Singh Chouhan has been elected as the leader of BJP legislative party in Madhya Pradesh, at the meeting held at the party office. MP Observer Arun Singh, and state in-charge Vinay Sahasrabuddhe joined in the meeting from Delhi via video conference. pic.twitter.com/Y2aXQoN5ky— ANI (@ANI) March 23, 2020
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. प्रदेश में अब तक पीड़ितों की संख्या 97 हुई गई है
Total #COVID19 positive cases rise to 97 in Maharashtra: Health Minister, PRO— ANI (@ANI) March 23, 2020
देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से 25 मार्च शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
कोरोना वारीस के चलते देश में पीड़ित लोगों की संख्या 433 पहुंच चुकी हैं. हालांकि 23 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.
Total number of positive cases in India rises to 433 (including 23 discharged patients and 7 deaths). #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/vb1Rv1sSJ4— ANI (@ANI) March 23, 2020
केरल में कोरोना वायरस 28 नए मामले पाए गए है. इस तरफ से प्रदेश में पीड़ितों की कुल संख्या 95 हो गई है. हालांकि इसमें 4 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.
28 #Coronavirus cases reported in Kerala today, taking the total cases in the state to 95 (including 4 patients who have been discharged and 91 who are undergoing treatment): Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/RJ4O1OaW3Y— ANI (@ANI) March 23, 2020
Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. विश्व के करीब 185 देशों में कोरोना वायरस तेजी से अपना प्रकोप (Coronavirus Outbreak) दिखा रहा है. दुनिया भर में कोविड-19 (COVID-19) के चलते मरने वालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. भारत में भी इसका कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या बढ़कर 400 के करीब पहुंच गई है.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया. अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यहां कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके चलते यहां मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से इटली में 5476 मौतें हो चुकी है.