झारखंड के रांची में प्रतिबंधित PLFI का एरिया कमांडर पुनाई ओरांव को पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया
झारखंड के रांची में प्रतिबंधित PLFI का एरिया कमांडर पुनाई ओरांव पुलिस मुठभेड़ में ढेर: 22 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 27वां दिन, केलिन अब तब न ही सरकार और न किसानों के एक भी कदम पीछे रखा है. किसान आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है. अगले दौर की बातचीत को लेकर सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर किसान संगठन आज बैठक करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज सुबह 10 बजे सिंघु बॉर्डर पर होगी. जबरजस्त ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के कई संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए आज मुंबई में 'अंबानी कॉरपोरेट हाउस' के बाहर मार्च आयोजित करेंगे.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. आयोजन के दौरान पीएम एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि साल 1964 में लाल बहादुर शास्त्री के बाद से यहां किसी भी प्रधानमंत्री ने भाषण नहीं दिया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें देश में मौसम की तो राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभग का कहना है कि क्रिसमस के बाद बारिश भी हो सकती है. सर्द मौसम में घने कोहरे के बीच ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, साथ ही बर्फीली स्थानों पर तापमान 2 और 3 डिग्री से नीचे हैं. श्रीनगर-जम्मू में बर्फ़बारी जारी है. उससे पहले तापमान में गिरावट रहने से ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है.