22 Apr, 23:53 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर में वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. यहां से सपा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव (Shalini Yadav) को उम्‍मीदवार घोषित किया है.

22 Apr, 22:06 (IST)

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भाजपा ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है, जबकि मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से टिकट मिला है.

22 Apr, 21:24 (IST)

मुबंई: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में वोटरों को लुभाने के लिए कई उम्मीदवार स्टार प्रचारों की मदद ले रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त (Bollywood Actor Sanjay Dutt) ने सोमवार को अपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त (Congress Candidate Priya Dutt) के लिए चुनाव प्रचार किया. पिछले काफी समय से चुनावी प्रचार से दूर रहने वाले संजय दत्त सोमवार को बहन प्रिया दत्त की एक चुनावी रैली में शामिल हुए और उनके लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आए. बता दें कि प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई (Mumbai Northwest) से मौजूदा सांसद पूनम महाजन (MP Poonam Mahajan) के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

 

22 Apr, 20:34 (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक मंडल के आठ सदस्यों ने अध्यक्ष रजत शर्मा की सभी शक्तियों को वापस लेने के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं. निदेशक मंडल डीडीसीए का फैसले लेने वाली इकाई है जिसके 16 सदस्यों में से आठ ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं. इस प्रस्ताव से नामी पत्रकार को सुचारू रूप से कार्य करने में परेशानी हो सकती है.इस प्रस्ताव की प्रति पीटीआई के पास भी है. रविवार को हुई बैठक के दौरान जिन सदस्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये उनमें विनोद तिहारा, राजन मनचंदा, संजय भारद्वाज, आलोक मित्तल, अपूर्व गुप्ता, एसएन शर्मा, सुधीर अग्रवाल और नितिन गुप्ता शामिल हैं.

22 Apr, 20:30 (IST)

कोपेनहेगन: श्रीलंका (Shri Lanka) में ईस्टर (Easter) रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति आंद्रेस होल्च पोवसेन (Anders Holch Povlsen) के तीन बच्चे मारे गए. आंद्रेस एक फैशन टायकून (Fashion Tycoon) हैं और उनकी कुल सम्पत्ति 7.9 अरब डॉलर की है. वह ऑनलाइन क्लोदिंग रीटेलर आसोस को मालिक हैं. आंद्रेस की कम्पनी वेस्टसेलर के कम्यूनिकेशन मैनेजर जेस्पर स्टुबकीयर ने सोमवार को आंद्रेस के बच्चों को इस आतंकवादी हमले (Terrorists Attack) में मारे जाने की पुष्टि की. प्रवक्ता के मुताबिक आंद्रेस से चार बच्चे हैं.

22 Apr, 20:04 (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के पिपली में रविवार देर रात को पूर्वमंत्री व बीजद (BJD) विधायक प्रदीप महारथी (Pradeep Maharathy) और उनके समर्थकों ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) की एक टीम पर हमला किया. टीम विधायक के फार्म हाउस पर छापेमारी (Raid) करने आई थी, जिसमें आयोग के अधिकारियों के अलावा मजिस्ट्रेट भी शामिल थे. आरोप है कि पिपली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार महारथी और उनके समर्थकों ने फार्म हाउस पर छापेमारी करने आई फ्लाइंग स्क्वायड पर हमला किया. टीम का नेतृत्व कार्यकारी मजिस्ट्रेट रवि नारायण पात्रा कर रहे थे. मजिस्ट्रेट सहित सभी घायलों को भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

22 Apr, 19:09 (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. पंकजा (Pankaja Munde) ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले कांग्रेस राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र के जालना (Jalna) में एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि आजकल कोई भी खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करने लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कहां हुआ, कितने लोग मरे?

22 Apr, 19:06 (IST)

जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के पट्टन इलाके में सुरक्षा बलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन दो लोगों को जवानों ने वाहनों की तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है.

Load More

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार रैलियां करेंगे. यह रैलियां नासिक, नंदुरबार और उदयपुर में होंगी. पीएम मोदी उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि आज फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी के बाद कांग्रेस भी आज हाईप्रोफाइल कैंपेन करेगी. यह कैंपेन रायबरेली में होगा, जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रचार करेंगे. वहीं आज उत्तर प्रदेश में भी राहुल गांधी की चार रैलियां करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले में जवाब दायर करेंगे.

बता दें कि राजधानी कोलंबो सहित देश के कई अन्‍य हिस्‍सों में रविवार को लगातार धमाके हुए. यह धमाके तब हुए, जब पूरी दुनिया ईस्‍टर संडे मना रही थी. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 बम धमाके हुए हैं. यह धमाके तीन चर्च और 4 होटल में हुए हैं. घटना में मरने वाला का आंकड़ा बढ़कर 215 पहुंच चुका है. वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक घायलों की तादाद भी 500 से ज्यादा बताई जा रही है.

मरने वालों में 35 विदेशी हैं. पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया. इसके अलावा होटल शांग्री-ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी धमाका हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं नई खबर के अनुसार कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक बम बरामद हुआ जिसे पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है.