मध्यप्रदेश में बाढ़ के कारण अब तक 225 की हुई मौत, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बाढ़ (Photo Credits: IANS)

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण राज्य में अब तक 225 लोगों की जान जा चुकी है. सरकार की तरफ जारी बयान के अनुसार, प्रदेश के 52 में से 36 जिलों में भारी नुकसान हुआ है. अति वर्षा से लगभग 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 22 लाख किसानों की 9 हजार 600 करोड़ रुपये की खरीफ फसल प्रभावित हुई है. प्रदेश में मकानों को हुई क्षति लगभग 540 करोड़ रुपये की है.

इसी क्रम में सड़कों की क्षति का अनुमान 1566 करोड़ रुपये और लगभग 200 करोड़ रुपये का अन्य नुकसान भी हुआ है. अब तक कुल 11 हजार 906 करोड़ रुपये की क्षति हुई है. प्रदेश में बाढ़ और आकाशीय बिजली से 225 लोगों की मृत्यु हुई है, और लगभग 1400 से अधिक जानवरों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में बारिश के कारण कुछ जिलों में लोक अदालत का काम हुआ प्रभावित

केंद्र सरकार का दल राज्य के प्रभावित जिलों के दौरे पर है. इस दल ने गुरुवार और शुक्रवार को हालात का जायजा लिया. राज्य सरकार की ओर से इस दल के सामने नुकसान का ब्यौरा रखा गया. केंद्रीय दल को बताया गया है कि राज्य में फसलों को हुए नुकसान का आंकलन 24 सितंबर तक पूरा होगा.