Amravati Shocker: अमरावती जिले के जिला परिषद की स्कूल में 22 छात्रों को हुआ फूड पॉइजनिंग, मोर्शी के अडगांव की घटना से शिक्षा विभाग में खलबली
अमरावती के मोर्शी तहसील के अडगांव में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहांपर जिला परिषद की स्कूल में 20 से 22 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गया है. इस घटना के बाद सभी छात्रों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती के मोर्शी तहसील के अडगांव में एक गंभीर घटना सामने आई है. जहांपर जिला परिषद की स्कूल में 20 से 22 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गया है. इस घटना के बाद सभी छात्रों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.इस घटना से शिक्षा विभाग में भी खलबली मच गई है. इस घटना के बाद गांव में भी हंगामा मच गया.
बताया जा रहा है की अडगांव में स्थित जिला परिषद की इस स्कूल में 80 छात्र क्लास एक से लेकर 4 में पढ़ते है. इनमें 6 से 10 साल की उम्र के छात्रों का समावेश है. इस स्कूल का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक का है. बताया जा रहा है की रविवार को इन्हें खाने के लिए मिड डे मील में खिचड़ी और मोट दी गई थी. ये भी पढ़े:Amravati: छोटे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, मिड डे मील की चिक्की में मिली इल्लियां, अमरावती के मेलघाट की घटना-Video
खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबियत
जानकारी के मुताबिक़ रविवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें खिचड़ी और मोट खाने के लिए दिया गया. इसके बाद सभी छात्र अपने घर लौट आएं. इसके बाद रात में इन्हें उल्टियां और दस्त होने लगा. जिसके बाद बच्चों के परिजन घबरा गए और इन्हें वे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है की बच्चों की तबियत अभी ठीक है और इनका इलाज जारी है.
पहले भी मिड डे मील से बच्चों की तबियत हुई है खराब
बता दें की ये पहली बार नहीं है, जब मिड डे मील से बच्चों की तबियत खराब हुई है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में आला अधिकारी भी पहुंचे थे.