22 Apr, 00:13 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को रोमांचक मुकाबले में 01 से हराते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है.

21 Apr, 22:53 (IST)

अक्सर अपनी गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर गलती की और कहा कि श्रीलंका में हुए विस्फोटों में ‘‘13.8 करोड़ लोगों की मौत’’ हो गयी.

21 Apr, 21:49 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 39वें मुकाबले में आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य रखा है.

21 Apr, 21:16 (IST)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोरो से चल रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के चितौडगढ़ और बाड़मेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

21 Apr, 20:52 (IST)

प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री राधिका शरदकुमार श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बाल-बाल बची हैं. वह अभी घूमने के लिये श्रीलंका गयी हुई हैं. वह कोलंबो के उस होटल से कुछ ही देर पहले निकली थीं. जिसमें एक धमाका हुआ. अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हे भगवान! श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हम लोगों का साथ दें. मैं अभी अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है. यकीन नहीं होता, यह बीभत्स है...बहुत बीभत्स’’

21 Apr, 20:45 (IST)

21 Apr, 20:24 (IST)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तिरुचिरापल्ली (Thiruchirapalli) के एक मंदिर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल पुजारी द्वारा बांटे जाने वाले सिक्के को पाने में मची होड़ भगदड़ (Stampede) बन गई. इसकी चपेट में आने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

21 Apr, 19:27 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को नौ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है.

21 Apr, 17:56 (IST)

श्रीलंका के आठ विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है. जबकि 450 घायल लोग घायल हुए है. पुलिस ने अब तक सात लोगो को गिरफ्तार किया है.

21 Apr, 17:45 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन का लक्ष्य रखा है.

Load More

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान में कहा है कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है. बता दें कि मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के सामने चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा पर आतंक के गंभीर इल्जाम लग चुके हैं, जिसके लिए उन्हें जेल में लंबी सजा काटनी पड़ी है.

अब बीजेपी ने उन्हें चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. साध्वी को टिकट मिलने के बाद से ही कई विवाद सामने आ गए हैं. वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक जनसभा में समर्थकों ने जमकर हमंगा किया. हंगामे के बीच जनसभा में कुर्सियां उछालीं और तोड़ी गईं. इस दौरान एक व्यक्ति को समर्थकों ने जमकर पीटा.

हार्दिक की जनसभा में जिस व्यक्ति को निशाना बनाकर समर्थकों ने पीटा, उसके बारे में यह नहीं पता चल सका है कि वह हार्दिक पटेल की ही पार्टी का है या किसी अन्य पार्टी का. इस हंगामें में कई लोगों घायल भी हो गए. समर्थकों ने किस बात से नाराज होकर शख्स की पिटाई की है इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में ज्यादा मात्रा में जनता आ पीएम को सुनने आ सकती है. वहीं आज वायनाड दौरे पर प्रियंका गांधी का दूसरा दिन है जहां वह शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगी. दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर में आज फिर रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि आज से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा.