कोरोना के गुजरात में 960 नए मामले, 7 मरीजों की मौत: 21 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

21 Dec, 23:44 (IST)

गुजरात में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 960 नए मामले आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,259 तक जा पहुंची. वहीं इस महामारी से आज 7 मरीजों की मौत हो जाने पर कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल संख्या 4,241 हो गई.

21 Dec, 23:22 (IST)

ओडिशा के निजी लैब में कोरोना का रैपिड एंटिजन टेस्ट अब 100 रुपये में किया जाएगा. सरकार की तरफ से पैसे तय कर दिए गए हैं

21 Dec, 22:38 (IST)

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज तेलंगाना में 14 नेशनल हाईवे का शिलान्यास किया

21 Dec, 22:32 (IST)

कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्य प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित हुआ है.

21 Dec, 22:19 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1035 नए केस मिले. वहीं 9 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,290 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.

21 Dec, 22:19 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1035 नए केस मिले. वहीं 9 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,290 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.

21 Dec, 22:18 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1035 नए केस मिले. वहीं 9 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,290 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.

21 Dec, 21:36 (IST)

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव की मतगणना कल सुबह 9 बजे से शुरू होगी. राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं.

21 Dec, 21:34 (IST)

कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हैं.

21 Dec, 21:29 (IST)

कोरोना संक्रमिति हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हैं.

Read more


भारत में मौसम ने करवट ले ली है, जिसके बाद उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार,पश्चिम बंगाल पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने का अनुमान जताया है. वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. साथ ही आगामी 12 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताया है. जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने का अनुमान है.

वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का 26वां दिन है. यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर हो रहा है. इन दिनों सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर जमे हैं. आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे और कानून वापस लेने के लिए एनडीए के सहयोगी दल से मिलेंगे.सरकार ने किसान संगठनों को पत्र लिखकर बातचीत का न्योता दिया है. अपने पत्र में सरकार ने संगठनों से कहा है कि वो बातचीत के लिए तारीख तय करें.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

किसान आज से सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन का रिले हंगर स्ट्राइक यानि की भूख हड़ताल करेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. किसानों ने देशभर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे लोगों से प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की भूख हड़ताल करने का आह्वान किया.

Share Now

\