यूपी: आगरा जिला जेल में बंद 21 कैदियों  के लिए व्यवसायी बना फरिश्ता, जुर्माना भर करवाया आजाद
जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिला जेल (Agra District Jail) में सजा पूरी करने के बाद भी जुर्माना नहीं भर पाने के कारण जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी काट रहे 21 कैदियों के लिए एक व्यवसायी फरिश्ता बनकर आया। व्यापारी ने इन कैदियों की ओर से 1,73,000 रुपये जुर्माना भरकर स्वंतत्रता दिवस के दिन इन्हें 'स्वतंत्र' कराया.आगरा जेल अधीक्षक, शशिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, "इन 21 कैदियों पर कुल 1,73,711 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि, उन्होंने जेल की सजा की मियाद पूरी कर ली थी, लेकिन उन्हें राशि का भुगतान करने में विफल रहने के बाद रिहा नहीं किया गया था.

एक व्यवसायी, राकेश सहगल जुर्माना भरने के लिए आगे आए, जिसके बाद हमने उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर रिहा कर दिया. आगरा में एक्सपोर्ट बिजनेस करने वाले सहगल ने कहा, "मुझे मिश्रा से इन कैदियों की स्थिति के बारे में पता चला और मैंने इनकी मदद करने का फैसला किया." यह भी पढ़े: बिहार: बिना जमानत मिले जेल से रिहा हुए कैदी ने किया आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्यभर के 73 कैदियों को पहले ही मुक्त कर दिया था और इन अतिरिक्त 21 कैदियों की रिहाई के साथ, कुल 94 कैदियों को रिहा किया गया है.