दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद मीडिया के बातचीत में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएए को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं (इनपुट आईएएनएस)
देशभर में महाशिवरात्री की धूम है. हर तरफ बम बम भोले के जयकारे लग रहे हैं. देशभर में लोग पूरे विधि विधान से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. देशभर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. शिवभक्त जल, दूध, बेल पत्र चढ़ाकर भगवान भोले को मना रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें दिख रही हैं.
देशभर से शिवालयों की अद्भुत तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिव मंदिरों में भक्त सुबह से ही पूजा अर्चना में जुटे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने शिवरात्री के अवसर पर देश्भर के कई मदिरों की कई तस्वीरें साझा की हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ में बेहद अलौकिक तरीके से शिवरात्री मनाई जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से दो राउंड की बातचीत का कुछ नतीजा नहीं निकलने के बाद वार्ताकार आज फिर प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत करने पहुंचेंगे. लगभग 2 महीनों से ज्यादा समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. अब देखना होगा कि आज की बातचीत का क्या परिणाम निकलता है.