उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 कोरोना के नए मामले मिले हैं, जबकि महामारी के कारण अब तक 1192 लोगों की मौत हो चुकी है
उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1192 मौतें, 1924 नए मामले: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नई दिल्ली: देश में आज 'सावन' माह के तीसरे सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) शहर स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में सुबह श्रद्धालुओं ने 'भस्म आरती' की. उज्जैन के अलावा 'सावन' माह के तीसरे सोमवार के शुभअवसर पर झारखंड (Jharkhand) में देवघर (Deoghar) स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में भी पुजारियों ने पूजा अर्चना की. राज्य में COVID-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर का कपाट बंद रहा. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भी 'सावन' के तीसरे सोमवार पर काठमांडू (Kathmandu) स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में कपाट बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही पूजा पाठ की. बता दें कि नेपाल में COVID-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर भक्तों के लिए बंद किया गया है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं. अकेले 1,172 मामले रायपुर में हैं तथा इनमें से 950 मामले बीते एक महीने के दौरान सामने आए हैं.