2020 विवादित ट्वीट मामला: मुंबई पुलिस ने एक्टर कमाल आर. खान को किया गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता कमाल आर. खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, मलाड पुलिस ने उनको मुंबई एयरपोर्ट से 2020 के एक विवादास्पद ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया.
मुंबई, 30 अगस्त : बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता कमाल आर. खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, मलाड पुलिस ने उनको मुंबई एयरपोर्ट से 2020 के एक विवादास्पद ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 47 वर्षीय केआरके खान 'बिग बॉस 3' में भी देखा गया था.
केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने केआरके के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, उसे बाद में मंगलवार को बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह भी पढ़ें : विधायकों के रातभर चले प्रदर्शन के बाद दिल्ली विधानसभा परिसर में सांसदों के प्रवेश पर लगी रोक
कनाल ने कहा कि कमाल आर खान को अपमानजनक टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए जाना जाता है. कनाल ने कहा, "ऐसा व्यवहार समाज के लिए अस्वीकार्य है और उसे पकड़कर मुंबई पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है." उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले केआरके ने 'सीताम', 'देशद्रोही' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और वर्तमान में 'देशद्रोही-2' का सीक्वल बना रहे हैं.