कांग्रेस को झटका: केजरीवाल बोले- मोदी के खिलाफ 2019 के लिए विपक्ष के साथ नहीं AAP

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम भी किया है. उन्होंने दिल्ली के विकास रुके हुए सारे कामों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली. पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 में घेरने की रणनीति बना रहे विपक्ष को करारा झटका लगा है. विपक्ष को यह झटका देने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी को विपक्ष के महागठबंधन का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो पार्टियां संभावित महागठबंधन में शामिल हो रही हैं, उनकी देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम भी किया है. उन्होंने दिल्ली के विकास रुके हुए सारे कामों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा और देश में होने वाली लोकसभा चुनाव पर हर जगह से चुनाव लड़ेगी. वहीं अपनी सरकार की बढ़ाई करते हुए कहा कि हमने दिल्ली के शिक्षा के विकास को लेकर क्रांतिकारी काम किया है. केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली से सीखना चाहिए कि सही मायनों में विकास कैसे होता है.

कांग्रेस ने केजरीवाल पर निकाली भड़ास

बता दें कि गुरुवार को हरिवंश नारायण सिंह के राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर अपनी भड़ास निकाली है. कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अरविंद केजरीवाल को अवसरवादी बताया है. शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, "आम आदमी पार्टी कहती है, राजनीति अहंकार पर नहीं चलती है. बिल्कुल! यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की मदद करते हुए राज्यसभा में मतदान से दूर रहने का फैसला किया.

Share Now

\