Delhi Road Accident: उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस दिल्ली में पेड़ से टकराई, कम से कम 20 घायल; ड्राईवर फरार

उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में शनिवार तड़के एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया है.

उप्र रोडवेज सड़क हादसा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 21 नवंबर : उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) के पास दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में शनिवार तड़के एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया है. तड़के 3.22 बजे पुलिस स्टेशन एनएफसी में सुखदेव विहार के पास दुर्घटना को लेकर फोन आया, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आर.पी. मीणा ने कहा, "उप्र रोडवेज की बस मथुरा रोड पर सीआरआरआई ऑफिस के सामने पास सीएनजी पंप के पास एक पेड़ से टकरा गई. बस बाह, आगरा की तरफ से आ रही थी. दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं."

यह भी पढ़ें: Pratapgarh Road Accident: प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस ने घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया है. पीसीआर और कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. आगरा डिपो के अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है."

Share Now

\