दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सात उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं. जिसमें रोमेश सभरवाल सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, रोमेश सभरवाल सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतरेंगे मैदान में : 20 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
20 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज 11 बजे होगा. इस चर्चा में हिस्सा लेने के लिए 9वीं से 12 वीं क्लास के छात्रों को एक निबंध प्रतियोगिता के जरिए चुना गया जिसमें छात्रों ने अलग अलग मुद्दों पर निबंध लिखे.
सुप्रीम कोर्ट निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा पाए दोषी पवन गुप्ता के नाबालिग होने के दावे वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला होगा कि दोषी पवन अपराध के समय नाबालिग था कि नहीं. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने पवन के नाबालिग होने के दावे को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और गैर-बीजेपी शासित राज्यों में विरोध जारी है. केरल और पंजाब सरकार ने नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है. अब राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार भी इस ओर कदम बढ़ाने जा रही है.