कन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 20 से ज्यादा यात्री- हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

कन्नौज हदासे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है.

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख (Photo Credits-PTI)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां जीटी रोड हाइवे पर लग्जरी स्लीपर बस और एक ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे बस में आग लग गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है. सीएम योगी ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

कन्नौज हदासे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएम मोदी का ट्वीट-

कन्नौज हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्नौज ने भी दुख जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

राहुल गांधी का ट्वीट-

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, बस में करीब 45 यात्री सवार थे. यात्रियों को बचाया गया है. इनमें से 12 को उपचार के लिए तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दो यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे, जिन्हें घर भेज दिया गया. आईजी ने कहा कि 18 से 20 यात्री लापता हैं. हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो, लेकिन यह अभी निश्चित नहीं है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में हत्यारों के हौसले बुलंद, 24 घंटों के अंदर 13 लोगों का मर्डर.

DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान-

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि शव काफी अधिक जल गए हैं. उनकी हड्डियां बिखरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कितने लोगों की मौत हुई है, अब केवल डीएनए टेस्ट के बाद ही यह बताया जा सकेगा. आईजी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस में 8 से 10 लोगों के शव हैं, लेकिन बस को काफी व्यापक नुकसान हुआ है. ऐसे में मौत का आंकड़ा डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकता है.

Share Now

\