पठानकोट फिर आतंक के साए में, आर्मी ड्रेस में दिखे 2 संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
पंजाब के पठानकोट में एक बार फिर दहशत का माहौल है. दरअसल उत्तर भारत में चल रहे आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब के पठानकोट में 2 संदिग्धों के देखे जाने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि दोनों सेना की वर्दी पहने हुए हैं. वहीं संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाकें में सर्च अभियान चलाया है.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में एक बार फिर दहशत का माहौल है. दरअसल उत्तर भारत में चल रहे आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब के पठानकोट में 2 संदिग्धों के देखे जाने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि दोनों सेना (Army) की वर्दी पहने हुए हैं. वहीं संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाकें में सर्च अभियान चलाया है.
जानकारी के मुताबिक पठानकोट और इसके आसपास के इलाके में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. जिसके बाद पंजाब पुलिस और सेना ने मिलकर सर्च शुरू किया है. हाल के दिनों में पठानकोट में संदिग्ध गतिविधिया तेज हुई है. पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई की एक जानकारी के मुताबिक राज्य से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के छह से सात आतंकवादी दिल्ली की ओर जाने की साजिश रच रहे हैं.
इससे पहले 15 नवंबर को जिले के माधोपुर के निकट बंदूक दिखाकर चालक से एसयूवी कार छीनकर फरार हो गए थे. हालांकि पुलिस ने इस घटना में ‘आतंकी दृष्टिकोण’ की संभावना को खारिज नहीं किया था.
बता दें कि याद दिला दें कि इंटेलिजेंस ने पहले ही पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जताया था, जिसके बाद अमृतसर हमला हुआ था. भारतीय वायु सेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को हमला किया था. इस हमले में सात लोग मारे गए थे.