पंजाब उस वक्त हड़कंप मच गया जब पठानकोट के पास के इलाके माधोपुर से 4 संदिग्ध एक कार लेकर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली उसके बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है. खबरों के मुताबिक इन चारो संदिग्धों ने कल देर रात 11.30 बजे के करीब पठानकोट के माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक जम्मू से पठानकोट आने के लिए इनोवा हायर की हुई थी. जिसके बाद वे इनोवा गाड़ी छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर भी जांच कर रही है.
इस बात की जानकारी उस वक्त सामने आया जब ड्राइवर राजकुमार ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी खंगालनी शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. इस दौरान किसी आतंकी साजिश के मद्देनजर भी इस घटना की जांच की जा रही है और प्रदेश भर में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 4 BSF जवान और 1 अन्य घायल
Four people have absconded with a car in Punjab's Madhopur. The four were travelling from Jammu to Pathankot. Police have launched a search operation.
— ANI (@ANI) November 14, 2018
2016 में आतंकियों ने पठानकोट में किया था हमला- छीना था कार
गौरतलब हो कि साल 2016 में आतंकवादियो ने घात लगाकर पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. हमले को अंजाम देंने के लिए आतंकियों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के सिम्बाल चौकी के पास 30 दिसंबर को पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने 31 दिसंबर 2016 की रात उन्होंने इकागर सिंह नामक एक शख्स की टैक्सी छीनी और उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद एसपी सलविंदर सिंह को बंधक बनाया था और उन्हें एक जंगल में फेंक दिया था.