इंफाल, 27 फरवरी : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार रात चुराचांदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव में एक घर में हुए बम विस्फोट में एक बच्चे सहित कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी पुलिस ने दी.
एक जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम विस्फोट के कारण बच्चों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 वर्षीय मांगमिनलाल और 22 वर्षीय लैंगिनसांग ने दम तोड़ दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुदृढीकरण दल के साथ क्षेत्र में पहुंच गए हैं और अज्ञात अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है. यह भी पढ़ें : WB Municipal Bodies Election: पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान आरंभ
चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी को मणिपुर विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद शनिवार की रात का बम विस्फोट एक बड़ी हिंसक घटना है. मणिपुर की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.