02 Feb, 18:23 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. 

02 Feb, 17:31 (IST)

मध्य प्रदेश पुलिस के DGP ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक होंगे. शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

02 Feb, 16:58 (IST)

02 Feb, 15:11 (IST)

गुजरात में कांग्रेस की विधायक डॉ आशाबेन पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तर गुजरात की ऊंझा सीट से चुनाव जीतने वाली डॉ आशा पटेल पहली बार विधायक बनी थी. गुजरात के पटेल समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है.

02 Feb, 10:10 (IST)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में RSS की मानहानि मामले में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

02 Feb, 09:08 (IST)

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत हो गई है. जबकि मौका पाकर 2 फरार हिने में कामयाब हो गए.

02 Feb, 08:37 (IST)

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा की राम मंदिर के निर्माण के लिए सन्यासी अयोध्या की विवादित जमीन पर कब्जा कर सकते हैं.

02 Feb, 08:33 (IST)

दिल्ली में तकनीकी खराबी के चलते ओखला NSIC से कालिंदी कुंज जाने वाली मेट्रो देरी से चल रही है. 

02 Feb, 08:30 (IST)

बिहार में 'राष्ट्रीय जनता दल' यानी आरजेडी के पूर्व सासंद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या.

महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये और इस दौरान दो साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गई.

एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन से 4.1 के बीच रही. भूकंप के झटके शुक्रवार को कम से कम छह बार महसूस किये गये.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के धुंधालवाडी में वैभवी रमेश भुयाल (दो) के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई.