चीन ने फिर दिखाई भारत को 'आंख', लद्दाख में दो हेलिकॉप्टर घुसे, 10 मिनट तक रहने के बाद लौटे

चीनी सैनिकों की 2018 में 170 से ज्यादा बार भारतीय इलाकों में दाखिल होने की घटना सामने आई है जबकि 2017 में इस तरह की 426 घटनाएं सामने आई थी.

चीनी सेना ने फिर से की हिमाकत ( Photo Credit: ANI )

लद्दाख: चीन ने एक बार फिर भारतीय सीमा पर घुसने की हिमाकत की है. इससे पहले भी चीन ने कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर चूका है. न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चीन से लगे लद्दाख के ट्रिग हाइट्स इलाके में आर्मी पीपुल्स लिबरेशन के दो हेलिकॉप्टर करीब 10 मिनट तक सीमा के भीतर रहे और फिर निकल गए.

बता दें कि कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों की घुसपैठ सामने आई थी. वहीं उत्तराखंड के बाराहोती में भी सीमा घुस आया था. जहां पर चीन 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश कीया था लेकिन आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. चीनी सैनिकों की 2018 में 170 से ज्यादा बार भारतीय इलाकों में दाखिल होने की घटना सामने आई है जबकि 2017 में इस तरह की 426 घटनाएं सामने आई थी.

यह भी पढ़ें:-चीन ने फिर से दिखाई दादागिरी, अरुणांचल में घूमते पाए गए चीनी सैनिक, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर

गौरतलब हो कि डोकलाम विवाद पर 72 दिन तक भारत और चीनी सेनाएं आमने-सामने जुटी रही थीं. भारत किसी भी हाल में पीछे नहीं हटना चाहती थी और चीन को वापस भेजने के बाद राहत की सांस लिया था. वैसे तो दोनों देशो के बीच अब अच्छी दोस्ती है. दोनों देशों की सरकारें लगातार बॉर्डर पर शांति की बातें कहती रही हैं लेकिन ड्रैगन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.

Share Now

\