Chinese Citizens Arrested in UP: यूपी के सिद्धार्थनगर में 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से की थी भारत में एंट्री- VIDEO

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक पुरुष और एक महिला है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ककरहवा सीमा से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

Photo- ANI

Chinese Citizens Arrested in UP: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एसएसबी और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाकर्मियों ने यहां 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक पुरुष और एक महिला है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ककरहवा सीमा से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

इनके पास से दो चीनी पासपोर्ट, नेपाल से एक पर्यटक वीजा, 2 मोबाइल फोन, 2 नेपाली और 2 चीनी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kamayani Express Bomb Threat: वाराणसी से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम की धमकी, जांच में कुछ भी नहीं पाया गया, रेलवे विभाग ने ली राहत की सांस- VIDEO

सिद्धार्थनगर में 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार: 

एएसपी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 26 मार्च को एसएसबी और मोहाना थाने की टीम ने एक पुरुष और एक महिला को पकड़ा. पूछताछ के बाद पता चला कि वे चीनी नागरिक थे और बिना किसी कानूनी दस्तावेज के भारत में दाखिल हुए थे. उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है

Share Now

\