मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 800 लोगों की मौत, 22 हजार से अधिक संक्रमित: 19 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी छूट जरूर दी गई है. वहीं राज्यों को अधिकार है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लें. प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला लॉकडाउन में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी छूट जरूर दी गई है. वहीं राज्यों को अधिकार है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लें. प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला लॉकडाउन में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही देश की राजनीति भी गरमाई हुई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे. इस हादसे के बाद घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 96 हजार 169 हो गई है. इसके साथ ही अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 29 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के 56 हजार 316 एक्टिव केस हैं. जबकि 36 हजार 824 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईएमडी के अनुसार अम्फान चक्रवात बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जा सकता है. इसके साथ ही अम्फान आज पीक पर रहेगा.