मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 800 लोगों की मौत, 22 हजार से अधिक संक्रमित: 19 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी छूट जरूर दी गई है. वहीं राज्यों को अधिकार है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लें. प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला लॉकडाउन में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है.

19 May, 23:50 (IST)

कर्नाटक: 1480 से अधिक यात्रियों को लेकर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई.

19 May, 23:08 (IST)

मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। इसके लिए बस और ट्रेन का सहारा लिया जा रहा है. अब तक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक राज्य में वापस लाए जा चुके हैं.

19 May, 22:15 (IST)

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया के बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में 67 टेस्टिंग लैब में हर रोज करीब 15000  कोरोना के टेस्ट  किए जा रहे हैं.

19 May, 21:01 (IST)

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रेसिडेंट अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बस के प्रबंधन के दौरान गलत सूचना दी

19 May, 20:50 (IST)

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में मंगलवार को 1202 मरीज ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. इस तरफ राज्य में ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी रेट 25% दर्ज की गई है.

19 May, 20:37 (IST)

असम के क्वारंटाइन सेंटर 13 कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. इस तरफ यहां पर कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.

19 May, 19:40 (IST)

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के आज 136 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,961, हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 178 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई है.

19 May, 19:07 (IST)

कोरोना वायरस के हरियाणा में आज 36 नए मामले दर्ज किए गए. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 964 हो गई है. वहीं 627 लोग ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. जबकि 14 लोगों की जान भी गई है.

Read more


नई दिल्ली. भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी छूट जरूर दी गई है. वहीं राज्यों को अधिकार है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लें. प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला लॉकडाउन में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही देश की राजनीति भी गरमाई हुई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे. इस हादसे के बाद घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 96 हजार 169 हो गई है. इसके साथ ही अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 29 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के 56 हजार 316 एक्टिव केस हैं. जबकि 36 हजार 824 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  आईएमडी के अनुसार अम्फान चक्रवात बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जा सकता है. इसके साथ ही अम्फान आज पीक पर रहेगा.

Share Now

\