मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले 16 बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर: 19 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

19 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

19 Mar, 23:27 (IST)

दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया दुष्कर्म-हत्या मामले के दोषियों की फांसी रोकने की याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद अब चारो दोषियों- विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को तय तारीख यानी 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल के फांसीघर में फांसी पर लटकाया जाएगा.

19 Mar, 23:11 (IST)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 48 हो गई है.

19 Mar, 23:11 (IST)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 48 हो गई है.

19 Mar, 22:59 (IST)

गुरुवार शाम करीब 6 बजे निर्भया के चार हत्यारों में से एक मुकेश के परिजन उससे मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे. करीब 45 मिनट की इस आखिरी मुलाकात में मुकेश और उसके अपनों के सिवाय और कोई मौजूद नहीं था. बाकी तीन अन्य मुजरिमों अक्षय, पवन, विनय के परिजन मुलाकात को पहुंच सके या नहीं. इस बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

19 Mar, 21:59 (IST)

कोरोना वायरस के खतरे के चलते तमिलनाडु के मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर 31 मार्च तक बंद किया गया.

19 Mar, 21:53 (IST)

गुजरात में गुरुवार को दो लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है,इसमें एक राजकोट का व्यक्ति है और एक सूरत की महिला है।दोनों मरीज विदेश से आए हैं.

19 Mar, 21:42 (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया की राज्य में कुल 35 लोगों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए थे उनमें से 29 लोग जा चुके हैं. 6 लोग पहले के हैं और 4 लोग आज भर्ती कराए गए हैं. अभी ऐसे 10 लोग हैं जो आइसोलेशन में भर्ती हैं.

Read more


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का पूरी दुनिया में कहर जारी है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. भारत (India) में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 150 से ज्यादा हो गयी है. कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत भारत में हुई है. देश के 16 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, केरल,जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में COVID-19 के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

वही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. PMO की तरफ से जारी बयान के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में दो लाख से अधिक है. इसके साथ ही 7 हजार से अधिक लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हुई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे की विधानसभा में जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने को लेकर डाली गई याचिका पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे में सभी की निगाहे देश की सबसे बड़ी अदालत पर टिकी हुई हैं.

Share Now

\