महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.
महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई: 19 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज राजधानी दिल्ली में बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है साथ ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. राज्य में भारी बारिश से कई जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई जिसमें भूमिपूजन की तारीख पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्र्स्ट की तरफ से शिलान्यास के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है. साथ ही बैठक में मंदिर का नक्शा बदलने पर भी फैसला हुआ है और मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद बनेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था.