महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई: 19 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

19 Jul, 23:55 (IST)

महाराष्ट्र के सतारा में  भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.

19 Jul, 23:46 (IST)

मुंबई से ठाणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

19 Jul, 23:26 (IST)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल फेयरमॉन्ट में  फिल्म शोले देखते नजर आये. वे इस होटल में पिछले कई दिन से रुके हुए हैं.

19 Jul, 23:26 (IST)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल फेयरमॉन्ट में  फिल्म शोले देखते नजर आये. वे इस होटल में पिछले कई दिन से रुके हुए हैं.

19 Jul, 22:58 (IST)

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते   केरल के तिरुवनंतपुरम में 28 जुलाई की आधी रात तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.

 

19 Jul, 22:33 (IST)

कोरोना के झारखंड में रविवार को 135 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5552 हो गई है. जबकि आक कोरोना पीड़ित की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.

19 Jul, 22:02 (IST)

गोवा में आज 173 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3657 हो गई है. इसमें से 1417 सक्रिय मामले है और 2218 ठीक हो चुके है. अब तक कुल दो पीड़ितों की मौत हुई है.

19 Jul, 22:00 (IST)

तेलंगाना ने आज 1296 नए कोरोना मामले और 6 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ 12,224 सक्रिय मामलों, 415 मौतों और 32,438 रिकवर मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई है.

19 Jul, 20:40 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा 9,518 नए मरीज पाए गए,है. वहीं 258 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या इस तरफ बढ़कर 3,10,455 हो गई है. वहीं 3,10,455 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 11,854 लोगों की जान गई है.

19 Jul, 20:05 (IST)

कोरोना महामारी को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा. जबकि हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए

Read more


आज राजधानी दिल्ली में बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है साथ ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. राज्य में भारी बारिश से कई जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई जिसमें भूमिपूजन की तारीख पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्र्स्ट की तरफ से शिलान्यास के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है. साथ ही बैठक में मंदिर का नक्शा बदलने पर भी फैसला हुआ है और मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद बनेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था.

Share Now

\