गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी प्लेन उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं.
गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सीप्लेन उड़ान सेवा होगी शुरू: 19 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम व आठवें चरण के लिए मतदान आज से शुरू हो चुके हैं. सभी बुतों पर सुरक्षाबल पूरी तरह से तैनात किए गए हैं. दक्षिण कश्मीर में नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ कई जगहों पर वाहनों की जांच के लिए मोबाईल नाके लगाए गए हैं. इसके साथ सेना और सुरक्षाबलों की क्विक रिएक्शन टीमें भी मुस्तैद हैं. प्रदेश में शनिवार को उम्मीदवारों व मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को संबोधित करेंगे. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया का यह संबोधन वर्चुअल होगा यानि की पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम इस मौके पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी प्रदान करेंगे. देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर जनसभा और दौरे का सिलसिला शुरू हो चूका है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे है. आज गृहमंत्री सुबह एनआईए के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक करेंगे. इसके बाद कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर जाएंगे. फिर दोपहर पं. मेदीनीपुर जाकर सिद्देश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे और खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे.