गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सीप्लेन उड़ान सेवा होगी शुरू: 19 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

19 Dec, 23:48 (IST)

गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 27 दिसंबर से सी प्लेन उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं.

19 Dec, 23:12 (IST)

पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 439 नए केस सामने आए हैं. जबकि 560 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 20 लोगों की जान गई है. सूबे में 5,837 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

19 Dec, 22:56 (IST)

कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार राज्य में नए साल के सार्वजनिक जश्न पर रोक लगा दी है.  इस फैसले के बाद इस बार नए साल पर बेंगलुरू के पब, क्लब, रेस्टोरेंट में कोई जश्न नहीं होगा. इसके अलावा शहर की कई मशहूर सड़कों पर भी जश्न नहीं दिखेगा.

19 Dec, 22:05 (IST)

केरल में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 6,293 नए मामले दर्ज किए गए. ये मामले 59,995 नमूनों का परीक्षण करने के बाद सामने आए हैं.

19 Dec, 21:59 (IST)

एस के सिंघल को बिहार का बनाया गया नया डीजीपी

19 Dec, 20:36 (IST)

कांग्रेस नेता अशोक जगताप को कांग्रेस पार्टी ने मुंबई अध्यक्ष और चरण सिंह सपरा को मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.

19 Dec, 20:28 (IST)

कोरोना के कर्नाटक में आज 1152 नए केस पाए गए, वहीं 15 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 2,147 मरीज ठीक हुए हैं.

19 Dec, 19:40 (IST)

आज दिल्ली में 1,139 COVID19 मामले, 2,168 रिकवर और 32 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 6,15,914 है जिनमें 5,95,305 रिकवर, 10,358 सक्रिय मामले और 10,251 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

19 Dec, 19:26 (IST)

आज महाराष्ट्र में 3,940 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 18,92,707 हो गई है जिसमें 61,095 सक्रिय मामले और 17,81,841 डिस्चार्ज और 48,648 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

19 Dec, 19:21 (IST)

दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके आवास पर की मुलाकात

Read more


जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम व आठवें चरण के लिए मतदान आज से शुरू हो चुके हैं. सभी बुतों पर सुरक्षाबल पूरी तरह से तैनात किए गए हैं. दक्षिण कश्मीर में नाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ कई जगहों पर वाहनों की जांच के लिए मोबाईल नाके लगाए गए हैं. इसके साथ सेना और सुरक्षाबलों की क्विक रिएक्शन टीमें भी मुस्तैद हैं. प्रदेश में शनिवार को उम्मीदवारों व मतदाताओं के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. प्रदेश में चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आने हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को संबोधित करेंगे. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया का यह संबोधन वर्चुअल होगा यानि की पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम इस मौके पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी प्रदान करेंगे. देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर जनसभा और दौरे का सिलसिला शुरू हो चूका है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे है. आज गृहमंत्री सुबह एनआईए के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक करेंगे. इसके बाद कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद के एनसेस्ट्रल हाऊस एंड कल्चरल सेंटर जाएंगे. फिर दोपहर पं. मेदीनीपुर जाकर सिद्देश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे और खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ मेदिनापुर कालेज ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे.

Share Now

\