रायपुर (Raipur), 1 नवम्बर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1964 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 1,87,270 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राज्य में शनिवार को 278 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1471 लोगों ने घर में पृथक—वास पूरा किया .अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की आज मौत हो गयी .
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,87,270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इनमें से 1,63,079 मरीज सफल इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं .
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 22,090 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक कुल 2101 लोगों की मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)