अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार की सुबह हुए एक सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह दुर्घटना भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर हुई है.
पुलिस अधीक्षक आर.वी असारी के अनुसार इस हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 12 महिला, तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह ट्रक पीपावाव पोर्ट से अहमदाबाद धोलेरा हाईवे की तरफ जा रहा था. इस ट्रक में मौजूद सभी 25 लोग मजदूर थे और वह जिला आनंद में अपने कार्यस्थल जा रहे थे.
असारी ने कहा कि ट्रक में गुंजाईश से ज्यादा लोगों को भरने की वजह से ये यह हादसा हुआ है. ड्राइवर को दुर्घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में लग भग 1.5 लाख लोगों की मौत होती है. अनेक कारणों में जो प्रमुख कारण होते हैं वह सड़क का ख़राब होना, ड्राइवर का ट्रक में क्षमता से ज्यादा सामान या यात्रियों को भरना, ड्राइवर का लापरवाही से ड्राइविंग करना. और इन सब की कीमत आम जनता को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ती है.