19 जनवरी का इतिहास: आज के ही दिन इंदिरा गांधी बनीं देश की प्रधानमंत्री, जानें कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं
इंदिरा गांधी (Photo Credits: Getty Images)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी : साल के पहले महीने का 19वां दिन भारत के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ी जगह रखता है. 1966 में वह 19 जनवरी का ही दिन था, जब इंदिरा गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया. तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की मौत के बाद इंदिरा गांधी ने वह कुर्सी संभाली जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार उनके पिता जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) ने संभाली थी. वह 1967 से 1977 और फिर 1980 से 1984 में उनकी मृत्यु तक इस पद पर रहीं.

इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं. दृढ़ निश्चयी और अपने इरादों की पक्की इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी को उनके कुछ कठोर और विवादास्पद फैसलों के कारण याद किया जाता है. 1975 में आपातकाल की घोषणा और 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेना भेजने के फैसले उनके जीवन पर भारी पड़े. आपातकाल के बाद जहां उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी वहीं स्वर्ण मंदिर में सेना भेजने के फैसले की कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान देकर चुकानी पड़ी.

देश दुनिया के इतिहास में 19 जनवरी की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1597 : मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह का निधन.

1883 : नार्थ सी में जर्मन स्टीमर सिंब्रिया और ब्रिटिश स्टीमर सुलतान के बीच टक्कर से 340 लोगों की मौत.

1905 : हिन्दू दार्शनिक देबेन्द्रनाथ टैगोर ने अंतिम सांस ली.

1942 : जापान की सेना ने बर्मा की राजधानी रंगून से 235 मील दक्षिण पूर्व में स्थित तटीय बंदरगाह तिवोय पर कब्जा किया.

1966 : तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया. यह भी पढ़ें : 6 जनवरी का इतिहास: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान लेने वालों को आज के दिन हुई थी फांसी, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

1968 : कोलंबिया (Colombia) और सोवियत संघ के बीच 20 वर्ष के अंतराल के बाद राजनयिक संबध बहाल.

1979 : दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति पार्क चुंग ही ने उत्तर कोरिया के साथ एकीकरण और युद्ध टालने जैसे विषयों पर बातचीत की पेशकश की.

1987 : नारायण दत्त ओझा ने रात के दस बजे उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और दो घंटे बाद ही रिटायर हो गए.

1988 : हिलने और बोलने में असमर्थ लेखक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की आत्मकथा को विटब्रेड बुक ऑफ द ईयर चुना गया. नोलन ने अपने माथे पर ‘यूनीकोर्न स्टिक’ बांधकर कंप्यूटर पर अपने विचारों को किताब की शक्ल दी. इस दौरान उनकी मां उनके सिर को सहारा देती थीं.

1990 : आचार्य रजनीश का पुणे में निधन. उन्हें सदा एक विवादास्पद रहस्यदर्शी, गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में देखा गया.

1990 : दक्षिण अफ़्रीक़ा (South Africa) के साथ क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध के बावजूद इंग्लैंड से 15 क्रिकेटरों का दल जोहानिसबर्ग पहुंचा.

2006: अल जजीरा (Al Jazeera) ने करीब दो बरस बाद ओसामा बिन लादेन का आडियो टेप जारी किया, जिसमें अमेरिका पर और हमलों की तैयारी की बात कही गई थी. इससे पहले दिसंबर 2004 में लादेन का इस तरह का संदेश जारी किया गया था.