कोरोना वायरस के कश्मीर में 4 नए मामले पाए गए हैं.
कोरोना के कश्मीर में 4 नए मामले पाए गए: 19 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
19 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दुनियाभर में कोरोना माहामारी का कहर है. इस घातक बिमारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,891 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सात लाख तीस हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों की तादात 38 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "यदि वे जान बूझकर जिम्मेदार हैं तो, इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहें, आपको पता है, आप जिंदगियों की बात कर रहे हैं, जैसा कि 1917 से कोई नहीं देखा है." ट्रंप ने कोविड-19 को लेकर चीन के रहस्यमय अंदाज, इस बीमारी से जुड़े तथ्यों की पारदर्शिता में कमी और शुरुआती दौर में अमेरिका के साथ असहयोग के रवैये पर निराशा जताई है.
देश में कोरोना वायरस से अब तक 14,792 लोगसंक्रमित हो चुके हैं. अभी COVID-19 के 12289 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2014 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें भी महाराष्ट्र में हुई हैं.