गुरुग्राम रोड रेज मामला: व्यापारी की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार: 18 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

18 Oct, 23:59 (IST)

गुरुग्राम पुलिस ने रविवार 52 वर्षीय व्यापारी की रोड रेज में हुई हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

18 Oct, 23:32 (IST)

बांग्लादेश में रविवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,274 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 388,569 हो गई

18 Oct, 22:41 (IST)

बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस स्टेशन लेकर यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स लेकर आई है. जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

18 Oct, 22:38 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सोमवार को सोलापुर जिले के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

18 Oct, 22:36 (IST)

पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ 11 विपक्षी दलों ने रैली निकालकर सड़कों पर उतर कर इमरान खान का विरोध कर रहे हैं.

18 Oct, 22:24 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 170 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस महामारी से 217 मरीज ठीक हुए हैं.

18 Oct, 22:00 (IST)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं.

18 Oct, 21:27 (IST)

आईपीएल मैच में मुंबई ने पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है.

18 Oct, 20:39 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल से तीन दिवसीय वायनाड दौरे पर जा रहे हैं.

18 Oct, 20:32 (IST)

सोनिया गांधी ने कहा- देश के लिये लगातार संघर्ष करना ही कांग्रेस संगठन का लक्ष्य रहा है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि देश की सेवा करना ही हमारे संगठन का मूल मंत्र है। आज देश का लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है, देश में पीड़ित परिवारों की आवाज को दबाया जा रहा है.

Read more


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य में जिम और फिटनेस केंद्रों को विजयादशमी के दिन से दोबारा खोलने की अनुमति दी जायेगी. यानि की महाराष्ट्र में अब 25 अक्टूबर से फिटनेस संस्थान खुलेंगे. जिम और फिटनेस केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि जुम्बा और योग, स्टीम और सौना सुविधा जैसी सामूहिक गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जायेगी.

वहीं देश में बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोरोना महामारी के कुल 65,24,595 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है और वर्तमान में 7,95,087 सक्रिय मामले हैं. वहीं कुल 1,12,998 लोग महामारी से जंग हार गए हैं. देश में अब रिकवरी दर 87.78 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 15,76,062 मामले हैं और 41,502 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74,32,680 हो गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

महाराष्ट्र में शनिवार को 10,259 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,965 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 14,238 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,58,606 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,85,270 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Share Now

\