उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 488 की मौतें, कुल संक्रमित 15785: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में 20 जवानों के शहीद होने के बाद तनाव बढ़ गया है. वहीं भारत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना गया है. फिर से एक बार पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 50 हजार 452 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

18 Jun, 23:58 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के गुरुवार को 630 नए मरीजों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या 15,785 तक पहुंच गई.  वायरस के संक्रमण से अब तक 488 लोगों की मौत हो चुकी है

18 Jun, 23:37 (IST)

कोरोना के दिल्ली में पहली बार सबसे ज्यादा 2877 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 65 की मौत हुई है.

18 Jun, 22:42 (IST)

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले सैनिक दीपक कुमार के परिवार को किसी एक को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए की घोषणा की हैं.

18 Jun, 22:31 (IST)

बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया. इस बीच, वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई.

18 Jun, 21:41 (IST)

कोरोना के मुंबई में 1298 नए मरीज पाए गए है. वहीं 67 की मौत हुई है. जबकि 518 लोग ठीक भी हुए हैं

18 Jun, 21:41 (IST)

कोरोना के मुंबई में 1298 नए मरीज पाए गए है. वहीं 67 की मौत हुई है. जबकि 518 लोग ठीक भी हुए हैं

18 Jun, 20:54 (IST)

न्‍यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई है.

18 Jun, 20:51 (IST)

कोरोना का पंजाब में 118 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है.

18 Jun, 20:34 (IST)

भारत के मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है.

18 Jun, 20:21 (IST)

दिल्ली डॉक्टर आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आप विधायक प्रकाश जारवाल ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. वे मौजूदा समय में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Read more


भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में 20 जवानों के शहीद होने के बाद तनाव बढ़ गया है. पूरे देश में इस घटना के बाद गुस्सा है और जिसका असर अब सरकार के लेवल पर भी दिख रहा है. चीन कई मौकों पर देश को धोखा दे चुका है, ऐसे में सरकार हो या सेना कोई भी किसी भी तरह की ढील नहीं बरतना चाहता है. ऐसे में चीन को इस बार करारा जवाब देने के लिए चौतरफा वार किया जा रहा है.

वहीं भारत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना गया है. 192 वोटों में से भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी और ट्वीट कर कहा कि, 'सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना है. भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं.'

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

फिर से एक बार पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला जारी है. लगातार 12वें दिन यानि कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन पेट्रोल 53 पैसे महंगा हुआ तो वहीं डीजल की कीमत में 64 पैसे का इजाफा हुआ है. बताते चलें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 83 लाख 92 हजार 582 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 4 लाख 50 हजार 452 लोगों की इस महामारी मौत हो चुकी है.

Share Now

\