बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 535 नए मरीज के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,45,933 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,39,538 कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,503 है.
कोरोना के बिहार में 535 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.45 लाख के पार पहुंची: 18 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुक्रवार को भी लगातार 24वें दिन से जारी है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते दिन किसानों को आठ पन्नों की एक चिट्ठी लिखी. इस पत्र में किसान बिल की खूबियां गिनाई हैं और साथ ही किसान बिल को लेकर फैलाई गयी भ्रांतियाँ भी बताई गयी हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों से कृषि मंत्री की चिट्ठी पढ़ने की अपली की है. किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कानून वापस ले. वहीं सरकार बातचीत कर बीच का रास्ता निकालना चाहती है.
वहीं कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल कुछ नेता आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है और 19 अगस्त की इस प्रस्तावित बैठक में वह भी शामिल होंगे. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले ही सोनिया से मुलाकात की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 16 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 28 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7.09 लाख नए मामले सामने आए और 12,519 संक्रमितों की जान चली गई है. इस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, रूस, ब्रिटेन, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.