कोरोना के तेलंगाना में 43 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 605 हुई
कोरोना के तेलंगाना में 43 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 605 हुई : 18 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13 हजार 835 हो चुकी है. आपको बता दें कि इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों की संख्या 3200 के पार पहुंच गया है. दुनिया भर में कोरोना से 2,240,768 लोग संक्रमित है, जबकि इस महामारी से अब तक 153,871 की मौत हो चुकी है.
देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13 हजार 835 हो चुकी है. आपको बता दें कि इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों की संख्या 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों का आकंड़ा 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. बात करें मध्यप्रदेश के इंदौर की तो वहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गौरतलब है कि देश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 452 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का आज चौथा दिन है. आपको बता दें कि इंडियन नेवी के जवानों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का डर पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि नौसेना में 25 से अधिक कर्मियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और इनमें से कई पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. आईएनएस आंग्रे, मुंबई में कई पॉजिटिव केस पाए गए हैं. हालांकि पॉजिटिव पाए गए कर्मियों की सटीक संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
संक्रमण को लेकर दुनिया की बात करें तो स्पेन में कोरोना के 190,839 मरीज हैं, जिनमे से अब तक 20,002 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए अमेरिका ने 8.4 मिलियन डॉलर की मदद देने का ऐलान किया हैं. दुनिया भर में कोरोना से 2,240,768 लोग संक्रमित है, जबकि इस महामारी से अब तक 153,871 की मौत हो चुकी है.